Friday, January 29, 2010

जमाखोर की बात

अहसासों की जमाखोरी की ऐसे लत सी पड़ गई है.....................................

भंवरे की धुन पर इठलाने की जैसे आदत सी पड़ गई है.
पगडंडियों की भूलभुलैया से गुजर जाने हिम्मत सी बंध गई है.
रिश्तों को निभाने की जैसे रवायत सी बन गई है.
लम्हों को बीत जाने देने की जैसे रीत सी बन गई है.
मुस्कराने-खिलखिलाने की जैसे प्रवृति हो गई है.
ग़मों को छुपाने की जैसे प्रथा सी हो गई है.
सवालों से पहले जबाब खोजने की जैसे जरुरत सी हो गई है.
जिन्दगी के चलने की जैसे शगल सी हो गई है.

4 comments:

  1. Mr.Ram Kumar i know one thing you have been a great human for all the people around you besides this, this multi talented personality was hidden somewhere you write journals ,political analysis , philosophical articles, learnings of life and this time wonderful poem.i have a thought that things which are felt can be converted in art either its writing,painting, or something else here ur poem has a pretty sense what you have observed around and this is how you feel to tie that in words.its awesome and content worthy . you are really an acumen of writing in a true sense.

    ReplyDelete
  2. रिश्तों को निभाने की जैसे रवायत सी बन गई है.
    लम्हों को बीत जाने देने की जैसे रीत सी बन गई है.

    कितनी सही बात लिखी है.....जैसे जिंदगी के हर पल को शब्द दे दिए हों..

    ReplyDelete
  3. aur jindagi ke har pal ko shbd dena badi baat hai sir :)

    ReplyDelete
  4. जमाखॊरी की लत अच्छी है।

    ReplyDelete